अपराधउझानी

उझानी से ई रिक्शा समेत लापता हुए दलित युवक की जरीफनगर में मिली लाश, लूट के बाद हत्या की आशंका

उझानी,(बदायूं)। रविवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव बुर्रा निवासी एक दलित युवक ई रिक्शा समेत लापता हो गया। परिजन उसकी खोजबीन कर ही रहे थे कि उसकी लाश जरीफनगर क्षेत्र में मिलने से परिवार में कोहराम मच गया और परिवारीजन रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। युवक की गला दबा कर हत्या की गई है जिससे परिजन ई रिक्शा लूट के बाद उसकी हत्या की आशंका जाहिर कर रहे हैं।

गांव बुर्रा फरीदपुर निवासी दलित नत्थू सिंह का युवा पुत्र हिमांशु रविवार की सुबह लगभग नौ बजे अपने घर से ई रिक्शा चलाने के लिए निकला था। बताते हैं कि ई रिक्शा के साथ गए हिमांशु देर शाम जब वापस न लौटा तब उसके परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी। सोमवार की सुबह परिजन कोतवाली पहुंचे और पुलिस को उसकी तहरीर देकर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई।

बताते हैं कि गुमशुदगी दर्ज होने के कुछ ही देर में पुलिस को सूचना मिली कि जरीफनगर थाना क्षेत्र के गांव दांदरा में रामरहीस के खेत में एक युवक की लाश मिली है जिसके हाथ पर हिमांशु गुदा हुआ है। पुलिस ने हिमांशु के फोटो के आधार पर लाश की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजनों में कोहराम मच गया और परिजन घटना स्थल पर पहुंच गए।

बताते हैं कि हत्यारों ने हिमांशु की हत्या गला दबा कर की है साथ ही उसका ई रिक्शा गायब है जिससे संभावना व्यक्त की जा रही है कि उसकी हत्या ई रिक्शा लूट के लिए तो नही की गई है? जरीफनगर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। युवक की मौत से परिवार वालो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!