उझानी(बदायूं)। नगर के बसौमा रोड पर पेड़ पर शव लटकता देख कर नागरिकों में दहशत और सनसनी फैल गई। शव मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जें में लेकर पीएम को भेज दिया है। मृतक की शिनाख्त सरोरा मौहल्ला के रहने वाले एक नागरिक के रूप में हुई। यह नागरिक बीती रात से अपने घर नही पहुंचा था।
नगर के मौहल्ला श्रीनारायनगंज सरोरा निवासी राजेन्द्र मौर्य उर्फ राजू पुत्र महावीर रविवार की शाम अपने घर से बाहर टहलने के लिए निकला मगर फिर वह वापस नही पहुंच सका। बताते हैं कि देर रात तक उसके वापस न आने पर परिजनों ने समझा कि वह कांबड़ यात्रा देख रहा होगा। बताते हैं कि सोमवार की सुबह बसौमा रोड स्थित एक पेड़ पर शव लटके देखा तो नागरिकों में सनसनी फैल गई।
नागरिकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को नीचे उतार कर अपने कब्जें मंे ले लिया और उसकी शिनाख्त कराई तब उसकी पहचान राजेन्द्र मौर्य के रूप में हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी जिससे उनमें कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजेन्द्र मानसिक रूप से कमजोर था हो सकता है कि इसी के चलते उसने आत्महत्या कर ली हो।