उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक ग्रामीण ने अपने सगे भाई पर जानलेवा हमला कर दिया और धारदार हसिए से उसका होठ काट डाला। घायल ग्रामीण की पत्नी ने पुलिस को घटनाक्रम की तहरीर देते हुए हमलावर जेठ पर उसके साथ छेड़खानी करने और गर्भवती पुत्रबधू को पीटने का आरोप लगाया है। गंभीर घायल को उपचार के लिए हायरसेटर भेजा गया है।
उझानी क्षेत्र के गांव में बीती रात दो भाईयों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। बताते हैं कि विवाद इतना बड़ा कि बड़े भाई पप्पू ने छोटे भाई डोरीलाल पुत्र चतुरीलाल पर हसिए से हमला कर दिया। हमले में छोटे भाई का होठ कट कर नीचे गिर गया उसकी चीख पुकार पर बचाने दौड़े परिजनों को हमलावर ने दौड़ा दिया। बताते हैं कि इस दौरान ग्रामीण एकत्र होने लगे तब हमलावर भाग निकला। बताते हैं कि मारपीट की वारदात के बाद पीड़ित परिवार कछला पुलिस चौकी पहुंचा और पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी दी जिस पर पुलिस ने कोतवाली भेज दिया।
रात से तड़पते घायल का आज अस्पताल में चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया जिस पर डाक्टर ने उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया। बताते हैं कि अस्पताल में डाक्टर की लाहरपरवाही के चलते घायल कई घंटे तक अस्पताल में बैठा रहा लेकिन उसके जिला अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस न आ सकी। इस मामले में डाक्टर ने बताया कि एम्बुलेंस आ जाएगी। उन्होंने बताया कि इसका इलाज हायर सेंटर में होगा। पुलिस ने मारपीट के साथ छेड़खानी के आरोपों की जांच शुरू कर दी है।