सहसवान(बदायूं)। नगर में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका अपने पति के साथ हरियाणा के गुरूग्राम में रह रही थी जहां उसकी तबीयत खराब हुई और उसका पति उसे इलाज को अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्भवती की मौत की सूचना पर पहुंचा मायके पक्ष ने पुलिस को सूचित किया तब पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया है।
नगर के अकबराबाद निवासी किशन की गर्भवती पत्नी बबीता की अचानक तबीयत खराब हो गई। इस दौरान वह अपने पति के साथ गुरूग्राम में रह रही थी। बताते हैं कि पत्नी की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर पति उसे लेकर अपने घर पहुंचा और फिर अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। गर्भवती की सूचना पर पहुंचा मायके पक्ष ने पति पर इलाज में लाहपरवाही का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी जिससे पुलिस भी पहुंच गई।
पुलिस के समक्ष पिता हजरतपुर थाना क्षेत्र के गांव जालिम नगला निवासी श्यामलाल ने पुलिस को बताया कि पति बेटी को लेकर पहले झाड़ फूंक में लगा रहा और जब हालत ज्यादा बिगड़ी तब वह डाक्टर के पास गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पिता का कहना हैं कि अगर उसके दामाद ने बेटी का समय रहते इलाज कराया होता तो वह जिंदा होती। पुलिस ने बताया कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।