बदायूं। विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपा रंजन ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर ओपी सिंह तथा अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन ऋतु पुनिया, उप जिलाधिकारी सदर, सिटी मजिस्ट्रेट अमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ मंडी समिति पहुंच कर वाहन पार्किंग, वाहन आवागमन, रूट डायवर्जन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी प्रकार की तैयारियों को जल्द से जल्द पूर्ण कर लिया जाए।
डीएम ने कहा कि उबड़.खाबड़ मैदान का समतलीकरण कराया जाए और वाहन पार्किंग स्थल के ऊपर से गुजर रही विद्युत लाइन को बंद कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं कि अधिकारी एवं कर्मचारी अपने दायित्वों का निर्वाहन समय से करें, किसी भी प्रकार की शिथिलता न मिलने पाए।