बदायूं। प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य शनिवार को हेलीकॉप्टर से कादराबाद पहुंचे। श्री मौर्य ने यहां बिल्सी विधायक के पिता के दसवां संस्कार में प्रतिभाग किया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देते परिजनों से मुलाकात कर अपनी सरकार की ओर से संवेदनाएं प्रकट की।
डिप्टी सीएम ने कहा कि बाबूजी नेतराम शाक्य ने अपने जीवन में बहुत सारे संघर्षों को देखा है और कठिनाइयों का सामना किया है। आज वह हम सबके बीच में नहीं है, परंतु उन्होंने जो भी कार्य किए हैं, उनकी स्मृतियां हम सबके बीच हैं। श्रद्धांजलि सभा का संचालन आचार्य संजीव रूप एवं कवि दिवाकर वर्मा ने किया।





