उझानी,(बदायूं)। एमजीपी कालेज के खेल मैदान पर मीडिया से वार्ता करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि कानपुर में हुआ सड़क हादसा बहुत ही दुःखद है। मृतक़ो के परिवार के साथ सरकार खड़ी है।
उन्होंने कहा कि लोगों से सरकार द्वारा अपील की गयी है की ट्रैक्टर ट्राली को सवारी के रूप में प्रयोग ना करें। श्री मौर्य के कार्यक्रम में भजपा कार्यकर्ता उनके कार्यक्रम में ट्रैक्टर ट्रॉली से ही पहुँचे थे।
सपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में राम गोपाल यादव द्वारा दिए गए बयान की 2024 में भाजपा को रोकने नें के लिए विपक्ष को एकत्र होना है उसका जवाब देते हुए कहा की विपक्षी पार्टियां कितना भी एक हो जाऐं लेकिन देश की जनता मोदी जी को फिर प्रधानमंत्री बनाना चाहती है। उन्होने कहा अखिलेश यादव चुनाव हारने के बाद बहुत तनाव में हैं उन्हें बेहतर इलाज की जरूरत है