उझानी,(बदायूं)। महात्मा गांधी पालिका इंटर कालेज के मैदान पर चल रहे कल्याण सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में आज डेलियन्स और रायल चैलेंजर्स के बीच हुए मुकाबले में चैलेंजर्स ने डेलियन्स को आसानी से हरा कर मैच जीत लिया। खिलाड़ी अनिकेत सिंह को मैन आफ द मैच का पुरस्कार मिला।
टॉस जीतने के बाद डेलियन्स ने पहले खेलने का निर्णय लिया। टीम के खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी विकेट खोकर 126 रन बनाए। खिलाड़ी शोयब सिद्दीकी ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और 55 गेंदों में 74 रन बना कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। चैलेंजर्स के गेंदबाज जस्सी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए बीस रन देकर चार विकेट हासिल किए।
डेलियन्स के 126 रनों के खिलाफ मैदान में खेलने उतारी चैलेंजर्स की टीम के खिलाड़ियों ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18वें ओवर में ही सात विकेट खोकर 127 रन बना कर तीन विकेट से मैच अपने नाम कर लिया। टीम की ओर से सचिन ने सर्वाधिक 49 रनों का योगदान दिया वही डेलियन्स के गेंदबाज नबील ने तीन विकेट हासिल किए फिर भी वह अपनी टीम को जीत न दिला सके। खिलाड़ी अनिकेत मैन आफ द मैच घोषित किए गए। इस अवसर पर राजन मेंदीरत्ता, अभिषेक यादव, अमित प्रताप सिंह, अतुल यादव, योगेश प्रताप सिंह, रवि यादव समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।