उझानी

डिप्टी सीएम रविवार को उझानी में करेंगे क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। भाजपा के कद्दावर नेता और योगी सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रविवार को बदायूं जनपद में आ रहे हैं। इस दौरान वह उझानी में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ कराएंगे। शनिवार को पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण का व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक निर्देश भी दिए।

डिप्टी सीएम श्री मौर्य चार्टर विमान से बरेली उतरेंगे और वहां से सड़क मार्ग द्वारा बदायूं जनपद में आएंगे। श्री मौर्य राज्यसभा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा के साथ उझानी में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे और इसके बाद गेस्ट हाउस में भाजपा कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात करेंगे। श्री मौर्य जनपद के सभी अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।
शनिवार को जिलाधिकारी दीपारंजन के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा. ओपी सिंह समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था को परखा और रह गई खामियों को पूरा कर ने के निर्देश भी दिए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!