जनपद बदायूं

उपजिलाधिकारी ने मौके पर पहुंच कर की अवैध कब्जा की जांच, कराई पैमाईश

बिसौली,(बदायूं)। भाकियू की तालाब की भूमि पर अवैध कब्जे की शिकायत पर आज एसडीएम ज्योति शर्मा व तहसीलदार अशोक सैनी ने क्षेत्र के गांव बगरैन में जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर जाकर पैमाईश कराई गई।

यहां बता दें कि बीते दिनों भाकियू के किसानों ने डीएम से गांव बगरैन स्थित तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा कर मकान बनाने की शिकायत की थी। डीएम के आदेश पर एसडीएम ज्योति शर्मा, तहसीलदार अशोक सैनी व नायब तहसीलदार अरूण कुमार वृहस्पतिवार को मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक टीम ने लेखपाल द्वारा पैमाईश कराई गई तो मकान निजी भूमि पर बना पाया गया। बताते हैं कि भाकियू द्वारा तालाब के पट्टे को गलत तरीके से देने की भी शिकायत डीएम से की थी। इसके अलावा तालाब की भूमि पर सैंकड़ों पेड़ों के कटान की शिकायत पर भी एसडीएम ने जांच की।

Leave a Reply

error: Content is protected !!