पीलीभीत। जनपद के थाना सुनगढ़ी में गुरूवार को उस वक्त हंगामा हो गया जब गैंगरेप के एक मामले में नामजद युवती ने खुद को निर्दोष बताते हुए अपनी गर्दन को ब्लेड से काट लिया। युवती के इस कदम से पुलिस कर्मियों में हड़कम्प मच गया। पुलिस उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। इधर युवती की मां ने भी जहर खा लिया जब उसकी हालत बिगड़ी तब रिश्तेदारों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल में मां-बेटी का इलाज चल रहा है।
बताते हैं कि एडीजी के निर्देश पर सुनगढ़ी थाने में एक महिला की ओर से गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिसमें वादिनी की पुत्री की सहेली और उसके परिजनों को नामजद किया गया था। आरोप है कि वादिनी की पुत्री की पड़ोस में रहने वाली एक युवती सहेली है। दर्ज रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके द्वारा दिए गए नये शूट को उसकी नाबालिग पुत्री पहन रही थी इसी दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया। आरोप यह भी है कि वीडियो को दिखा कर उसकी पुत्री की सहेली के पिता ने दुष्कर्म किया और शिकायत करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई।
पीड़िता का आरोप हैं कि जब वह स्कूल से घर जा रही थी तभी उसकी सहेली ने डिग्री कालेज के समीप रोक लिया, उसके साथ विमल महाजन व एक अन्य युवक कार में बैठा था। आरोप है कि बेटी को जबरन कार में बैठा लिया और फिर चलती कार में दोनों युवकों ने दुष्कर्म किया। विरोध करने पर पूर्व में बनाई गई वीडियो वायरल करने की धमकी देते रहे थे। इस मुकदमे में सुनगढ़ी पुलिस ने पीड़िता के कोर्ट में बयान कराए और गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। इसी बीच गुरुवार को हंगामा हो गया। आरोपी युवती दोपहर में सुनगढ़ी थाने पहुंची उस वक्त इंस्पेक्टर समेत अधिकांश पुलिसकर्मी नवरात्रि की ड्यूटी पर क्षेत्र में गए हुए थे। युवती ने खुद पर दर्ज मुकदमे को फर्जी बताया और दबाव में उनके परिवार को जेल भेजने की कोशिश करने का आरोप पुलिस पर लगा दिया।
युवती करीब पौन घंटे तक थाना परिसर और गेट पर चीखते चिल्लाते हुए हंगामा करती रही। खुद के परिवार के लिए न्याय की गुहार लगाई। इसी बीच युवती ने बताते हैं कि ब्लेड से गर्दन पर वार कर खुद को लहूलुहान कर लिया। पुलिस कर्मी युवती की इस हरकत पर भौच्चक रह गए और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इधर युवती की मां ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।