बिसौली(बदायूं)। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वावधान में शोभायात्रा निकाली गई। सांई विहार कालोनी स्थित कैंप कार्यालय से प्रारंभ हुई शोभायात्रा तहसील कालोनी जाकर विसर्जित हुई।
इस अवसर पर दीदी बीके मिथिलेश ने कहा कि शिव और शक्ति एक हैं। शिवशक्ति निराकार हैं जिनको किसी आकार में नहीं बांधा जा सकता। उन्होंने कहा कि आज के दौर में लोगों को धर्म के नाम पर भ्रमित किया जा रहा है जिससे वर्तमान में जरूरत है कि लोगों को धर्म के प्रति जागरूक किया जाए।
बीके रूपम ने बताया कि शोभायात्रा सोमवार को बजरंग चौक, मंगलवार को सोमवार बाजार व मंगलवार को वजीरगंज में निकाली जाएगी। 16 फरवरी को विश्वविद्यालय परिसर में ध्वजारोहण के बाद प्रवचन कार्यक्रम आयोजन के पश्चात समापन होगा। शोभायात्रा में बीके रेनू, सरिता, खुशी, अतिराज सिंह, महेश, सतीश, मुकेश, बीना बहन, सुषमा आदि प्रमुखता से मौजूद रहे।