अपराधउझानी

कार सवार बदमाशों ने ग्रामीण दंपति के बैग से चोरी किए सोने-चांदी के आभूषण और नकदी, रिपोर्ट दर्ज

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। अलीगढ़ जाने के लिए कार में सवार हुए ग्रामीण दंपति और उसके परिजनों के बैग से कार सवार बदमाशों ने सोने के जेवरात और 55 हजार रुपया की नकदी चोरी कर ली। बदमाशों ने ग्रामीण परिवार को रास्ते में उतार दिया और कार लेकर फरार हो गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव रौली निवासी कुलदीप अपनी पत्नी सीतादेवी तथा बच्चों एवं अपने साले के साथ अपनी रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने के लिए सोमवार की दोपहर हाइवे के मानकपुर पुलिया पर वाहन का इंतजार कर रहा था। बताते हैं कि इसी दौरान मानकपुर की ओर से एक ईको कार आई जिसके चालक ने कुलदीप और उसके परिवार के सदस्यों को अलीगढ़ तक के लिए बैठा लिया। बताते हैं कि कार बरेली मथुरा हाइवे पर उझानी कछला के मध्य का गांव फूलपुर तक पहुंची ही थी कि अचानक चालक ने कार को रोक लिया और कुलदीप समेत उसके परिजनों को नीचे उतार कर बोला कि आगे आरटीओ खड़ा है उससे बचने के लिए वह कुछ दूर पैदल चले।

बताते हैं कि कुलदीप और उसका परिवार जैसे ही नीचे उतारा चालक कार लेकर भाग निकला। बताते हैं कि अचानक कार भगा ले जाने पर कुलदीप की पत्नी को शक हुआ और उसने अपना बैग खोल कर देखा तो उसके होश उड़ गए। बैग से 55 हजार रुपए की नकदी समेत एक सोने की चेन, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक जोड़ी चाँदी की पाजेव, एक जोड़ी बिछुआ चाँदी के गायब थे। नकदी और जेवरात चोरी होने पर पीड़ित परिवार कोतवाली पहुंचा और पुलिस को सारी बात बताते हुए कहा कि गाड़ी में चालक के अलावा चार अन्य सवारियां भी मौजूद थी।ं पीड़ित परिवार को शक है कि रास्ते में चार लोगों ने ही उनके बैग से नकदी और जेवरात को चोरी किया है। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!