उझानी

उझानी में मैंथा फैक्ट्री से निकले गंदे पानी ने जमीन का पानी किया प्रदूषित, भाकियू ने किया धरना-प्रदर्शन

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर में लगी मैंथा फैक्ट्री के गंदे एवं कैमीकल युक्त पानी जमीन के अदंर जाने से पूरे गांव का पेयजल प्रदूषित हो गया है जब फैक्ट्री प्रबंधन ने ग्रामीणों की न सुनी तब उनकी मदद के लिए भाकियू कार्यकर्ता आगे आए और मंगलवार को गांव के पेयजल को प्रदूषित करने वाले फैक्ट्री प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई और गंदा तथा कैमीकल युक्त पानी जमीन में जाने से रोकने के लिए धरना प्रदर्शन करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा साथ ही चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें न मानी गई तो प्रशासन को बड़े आंदोलन के लिए तैयार रहना होगा।

गांव कुड़ानरसिंहपुर स्थित मैंथा फैक्ट्री में मैंथा ऑयल से इससे जुड़े उत्पाद तैयार किए जाते हैं। बताते हैं कि मैंथा उत्पाद तैयार करने में काम में आने वाला पानी बहुत ही गंदा और कैमीकल युक्त हो जाता है। फैक्ट्री प्रबंधन ने कैमीकलयुक्त पानी को एक स्थान पर एकत्र कर उसे नष्ट करने के बजाय जमीन में बोरिंग करा दिए है जिससे गंदा तथा कैमीकल युक्त पानी जमीन के अंदर जा रहा है। बताते हैं कि पिछले पांच साल से ग्रामीणों के नलों और हैंडपम्पों से दूषित पानी आ रहा था। यह भी बताया जा रहा हैं कि ग्रामीणों ने फैक्ट्री से इसकी शिकायत की तब प्रबंधन ने ग्रामीणों को दुत्कार दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने इस गंभीर समस्या से भाकियू कार्यकर्ताओं को बताया और मदद मांगी।
बताते हैं कि मंगलवार को बड़ी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता गांव पहुंचे और ग्रामीणों से बातचीत की। प्रदूषित पानी की गंभीरता को समझते हुए भाकियू कार्यकर्ताओं ने गांव में फैक्ट्री का प्रदूषित जमीन में जाने से रोकने के लिए जोरदार धरना प्रदर्शन किया। भाकियू नेताओं ने कहा कि उधोगों के नाम पर इसे चलाने वाले हर स्तर पर अपनी मनमानी करते हैं और प्रशासनिक अधिकारी उनके आगे नतमस्तक नजर आते हैं। भाकियू नेताओं का कहना था कि दूषित पानी से जहां ग्रामीणों को साफ और शुद्ध पेयजल नही मिल पा रहा वही इससे बीमारियां भी फैलने लगी है।

भाकियू नेताओं के धरना प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे मजिस्टेªट एम सिंह बॉनल्याल ने कार्यकर्ताओं और नेताओं से बातचीत की। इस दौरान भाकियू नेताओं ने एक ज्ञापन भी सौंपा जिसमें व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने, शुद्ध पेयजलापूर्ति कराने समेत अन्य मांगों को रखा। भाकियू नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर समय रहते समस्या का निराकरण न किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ भाकियू नेता चंद्रमोहन वर्मा, रामकुमार शर्मा, राजेश सक्सेना समेत भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!