उझानी

बूंद-बूंद पानी को तरसती उझानी की जनता, नई पाइप लाइन को जेसीबी से खुदाई में टूट रही हैं पुरानी पाइप लाइनें

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। अटल अमृत पेयजल योजना 2.0 के तहत नगर में घर-घर पानी पहुंचने के लिए बिछाई जा रही नई पाइप लाइनों को खोदी जा रही सड़के अब जनता के लिए मुसीबत और परेशानी का सबब बनने लगी हैं। जेसीबी से हो रही खुदाई से पहले से पड़ी पाइप लाइनें टूट-फूट रही है जिससे घर-घर पहुंचने वाला हजारों लीटर पानी सड़कों पर बह कर बर्बाद हो रहा है और जनता बूंद-बूंद पानी को तरसने लगी है। पालिका प्रशासन नई पाइप लाइन के लिए पुरानी क्षतिग्रस्त होते देख असहाय बना हुआ है।

इन दिनों उझानी नगर की सम्पूर्ण आबादी वाले क्षेत्रों में अटल अमृत पेयजल योजना 2.0 के तहत नई पाइप लाइन बिछाने का काम जल निगम द्वारा कराया जा रहा है। जल निगम ने पाइप लाइन बिछाने का काम जनपद शाहजहांपुर की एक संस्था को सौंपा है। बताते हैं कि कार्यदायी संस्था नई पाइप लाइन के लिए सड़कों को जेसीबी से खुदवा रही है जिससे नगर पालिका परिषद की पेयजलापूर्ति के लिए पड़ी पाइप लाइनें कही न कही रोजना टूट-फूट रही है। गुरूवार को स्टेशन रोड पर खुदाई के दौरान पुरानी लाइन टूट गई जिससे कई घंटों तक हजारों लीटर पानी सड़कोें पर बहता रहा। बताते हैं कि सुबह नौ बजे के करीब जब पालिका कर्मियों को इसी जानकारी जनता के माध्यम से मिली तब कर्मियों ने पालिका के सभी नलकूप बंद करा दिए। पाइप लाइन के क्षतिग्रस्त होने से सैकड़ों घरों बूंद भर भी पानी नही पहुंचा जिससे बड़ी संख्या में नागरिक पानी के लिए बेहाल और परेशान नजर आए।

नागरिकों का कहना हैं कि एक ओर सरकार जल बचाओं, जल है तो कल है का स्लोगनों से जनता को जागरूक कर रही है वही दूसरी ओर सरकारी विभाग मनमाने तरीके से काम कर रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बाद कर जनता को बूंद-बूंद पानी को तरसा रहे हैं। नागरिकों का कहना हैं कि सरकार और नेता एवं अधिकारी टैक्स से मिलने वाली जनता की गाड़ी कमाई को ऐसी योजनाओं के तहत बर्बाद करा रहे हैं। नागरिकों का कहना हैं कि पूरे नगर में पालिका की पेयजल के लिए पाइप लाइनें बिछी हुई है और रोजाना पानी भी जनता को मिल रहा है फिर भी इसे नजर अंदाज कर पुरानी लाइनों के ऊपर नई लाइनों को डलवाया जा रहा है। नागरिकों का कहना हैं कि पुरानी पाइप लाइनों को दुरूस्त कर पेयजल की व्यवस्था को और सुधारा जा सकता है मगर ऐसा नही किया जा रहा है। नागरिकों का कहना हैं कि अटल अमृत पेयजल योजना से नगर की नवनिर्मित एवं पुरानी सड़के भी बर्बाद होकर आवागमन के लायक ही नही बच रही है। इस मामले में जानकारी करने पर पालिका के अवर अभियंता जलकल अरविंद पाल ने बताया कि नई पाइप लाइन बिछाने वाली संस्था को नोटिस देकर पुरानी पाइप लाइनें क्षतिग्रस्त करने का जबाब मांगा जा रहा है अगर विधि सम्मत जबाब न मिला तब उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाइ जाएगी।

नई कालोनियों में पड़े पाइप लाइनें और तत्काल पहुंचे पानी
नागरिकों का कहना हैं कि पूरे नगर में पाइप लाइनें बिछाने से जहां जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नागरिकों का कहना हैं कि नगर में कई नई कालोनियां बस चुकी है इन कालोनियों में पाइप लाइनें बिछवा कर उनमें तत्काल पानी सप्लाई सुचारू कराने की जरूरत है मगर न जाने क्यों अधिकारी कर्मी और नेता पूरे नगर में नई पाइप लाइन बिछाने को अड़े हुए हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!