उझानी(बदायूं)। कोतवाली पुलिस की कार्यशैली के चलते नगर के मुख्य घंटाघर बाजार में मिली बैंक शाखा में साढ़े तीन लाख रुपया से अधिक की चोरी का खुलासा डेढ़ माह बीत जाने के बाद भी न हो सका है जिससे दुकानदारों में पुलिस के प्रति रोष व्याप्त हो गया है। पीड़ित ने सीएम पोर्टल पर पुलिस द्वारा चोरी का खुलासा करने में लाहपरवाही बरतने की शिकायत की है। पीड़ित ने सीएम से चोरी गए रुपयों की बरामदगी करा कर उसे वापस कराने की भी मांग की गई है।
पीड़ित मिनी बैंक शाखा के संचालक मनोज गोयल ने सीएम पोर्टल पर की गई शिकायत में लिखा हैं कि गत 14 फरवरी की रात चोर उसकी दुकान में घुसे और मिनी बैंक शाखा में आने वाले ग्राहकों के लेन देन के लिए रखें तीन लाख 56 हजार 100 रुपया चोरी कर अपने साथ ले गए। पीड़ित का कहना हैं कि चोरी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरें में कैद हो गई जिसकी फुटेज उसने पुलिस को भी दी इसके बाद भी पुलिस डेढ़ माह से अधिक हो जाने के बाबजूद चोर को पकड़ना तो दूर तलाश तक नही कर पाई है। पीड़ित का कहना हैं कि वह अपनी दुकान में नकदी चोरी को लेकर कई बार पुलिस और अधिकारियों से मिल चुका है इसके बाद भी पुलिस चोरी का खुलासा नही कर पा रही है। पीड़ित मनोज ने सीएम योगी से चोरों को पकड़वाने और चोरी गया उसका रुपया वापस दिलाने की पुरजोर मांग की है। चोरी की इस वारदात का खुलासा न होने पर दुकानदारों में पुलिस के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।