उझानी(बदायूं)। चैत्र नवरात्रि के उपलक्ष्य में एपीएम पीजी कालेज में थाल सजाओं एवं देवी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। थाल सजाओं में छात्रा मोहिनी और भजन प्रतियोगिता में प्रियांशी शाक्य ने बाजी मारी। प्रतियोगियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को समारोहपूर्वक पुरस्कृत कर उनका हौंसला बढ़ाया गया।
कालेज परिसर में आयोजित प्रतियोगिता का शुभारंभ निदेशक एमएसए अग्रवाल और प्राचार्य डा. प्रशांत वरिष्ठ ने मां शारदे क पूजा अर्चना करके कराया। इसके उपरांत प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं ने बड़े ही मनभावक तरीके से आदि शक्ति मां भवानी की पूजा अर्चना का थाल सजाया। इस प्रतियोगिता में मोहिनी ने प्रथम, पिंकी देवी ने द्वितीय, कुमारी ज्योति ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी तरह देवी भजन प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विद्यार्थियों ने एक से बढ़ कर एक देवी मां के भजन सुना कर कालेज परिसर में मौजूद शिक्षकों, विद्यार्थियों और गणमान्य नागरिकों को मंत्र मुग्ध कर दिया। इस प्रतियोगिता में सबसे सुंदर भजन गाने वाली छात्रा प्रियांशी शाक्य ने बाजी मारी जबकि ऊषा देवी ने दूसरा और तीसरा स्थान सोनाली ने प्राप्त किया। अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरकार मिला।
विजयी विद्यार्थियों को प्राचार्य डा. प्रशांत वशिष्ठ ने पुरस्कृत किया और कहा कि समयानुसार इस तरह की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों को बहुत कुछ सीखने और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। इस अवसर पर चीफ प्राक्टर डा. त्रिवेन्द्र सिंह ने आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के दौरान डॉ.जितेंद्र राणा, डॉ.सुष्मिता, मीनाक्षी सक्सेना, दीपक, सौरभ शुक्ला, अंशुल ,मनोज, मोनिका ,दौलत राम, शालिनी शर्मा, आदर्शकांता ,कंचन व कालेज कर्मी मौजूद रहे। संचालन संजीव सिंह ने किया।