जनपद बदायूं

बदायूं में लुटेरों के हौंसले बुलंद, बाइक सवार दंपति को गन प्वांइट में लेकर लूटा जेवर, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

Up Namaste

बदायूं। योगी राज में प्रदेश के अन्य जनपदों में पुलिस बदमाशों को लगंड़ा करने में लगी हुई है वही बदायूं में पुलिस की लाहपरवाही का लाभ उठा कर बदमाश वारदातों को अंजाम देने से नही चूक रहे हैं। शुक्रवार की दोपहर बिनावर थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बाइक से अपने घर लौट रहे दंपति को गन प्वाइंट पर लेकर कीमती सोने चांदी का जेवर लूट लिया और फरार हो गए। दिन दहाड़े सरेराह हुई लूट की वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है वही लूट की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जिले के मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव सहोरा निवासी सर्जन बाइक से अपनी पत्नी मीना की ससुराल से शुक्रवार की दोपहर विदा करा कर वापस अपने गांव लौट रहा था। सर्जन ने पुलिस को बताया कि उसकी ससुराल बरेली के थाना नबाबगंज क्षेत्र के गांव याकूबनगर में है और सात माह पूर्व उसकी शादी हुई है। सर्जन ने पुलिस को बताया कि वह अपनी ससुराल से लौट रहा था तभी अपाचे बाइक सवार बदमाश बरेली से ही उसका पीछा कर रहे थे और बिनाबर थाना क्षेत्र में उसके साथ लूट की वारदात को अंजाम दे डाला।
सर्जन ने पुलिस को बताया कि बदायूं की सीमा में पहुंचने के बाद वह अपने गांव जाने के लिए औरंगाबाद रोड पर पहुंचा ही था इसी दौरान नीले रंग की अपाचें सवार तमंचाधारी बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा दिखा कर उसकी गाड़ी की चाबी निकाल ली जबकि दूसरे बदमाश ने उसकी पत्नी मीना के गले में पड़ा सोने का मंगलसूत्र, चांदी के हथफूल तमंचे की नोंक पर उतरवा लिए। सर्जन का कहना हैं कि जब उसकी पत्नी मीना ने बदमाशों का विरोध किया तब बदमाशों के ने उसके साथ मारपीट भी की। दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश मौके से भाग निकले।

बताते हैं कि लूट की सूचना सर्जन ने पुलिस को दी तब पुलिस वहां पहुंची और आसपास बदमाशों की तलाश की मगर कोई सफलता न मिल सकी। सरेराह लूट की वारदात की सूचना पर एसएसपी डा. ब्रजेश सिंह और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और पीड़ित के बयान दर्ज किए। एसएसपी ने लूटेरों की तलाश में पुलिस टीमों को लगाया है। लूट की इस वारदात से पूरे जिले में सनसनी फैल गई है। इससे कुछ दिनों पूर्व बाइक सवार बदमाशों ने सहसवान में एक सर्राफा व्यापारी से दिन दाहड़े लूट लिया था हालांकि इसमें शामिल बदमाशों को पकड़ कर पुलिस ने जेल भेज दिया था।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!