उझानी(बदायूं)। शुक्रवार की दोपहर बाइक से बरेली जा रहे एक दंपति की बाइक को मुजरिया थाना क्षेत्र में उझानी दिल्ली हाइवे पर अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप दंपति अपने बेटे समेत गंभीर रूप से घायल हो गया। तीनों घायलो को एम्बुलेंस के जरिए उझानी अस्पताल भेजा गया जहां से तीनों को उपचार के लिए मेडीकल कालेज रैफर कर दिया गया है।
सहसवान थाना क्षेत्र के गांव खदंक निवासी आशीष पुत्र रामचंद्र अपनी पत्नी आरती और आठ साल के बेटे देव कुमार के साथ आज दोपहर बाइक से बरेली जा रहा था। बताते हैं कि उसकी बाइक उझानी दिल्ली हाइवे पर मुजरिया थाना क्षेत्र के गांव बसावन के समीप पहुंची ही थी कि पीछे से आ रहे तेज गति के वाहन ने टक्कर मार दी जिसके परिणाम स्वरूप दंपति और उसका बेटा घायल हो गया।
हादसे पर जुटे राहगीरों ने पुलिस को सूचना देकर एम्बुलेंस को बुला लिया और फिर घायलो को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेजा। अस्पताल में दंपति और उसके बेटे को प्राथमिक उपचार देने के बाद डाक्टर ने राजकीय मेडीकल कालेज रैफर कर दिया। इस मामले में मुजरिया पुलिस ने बताया कि उसे अभी वाहन चालक के खिलाफ तहरीर न मिल सकी है।