बरेली

बरेली में रंगे हाथों पकड़ा गया घूसखोर चकबंदी लेखपाल, अधिकारी भी हुआ नामजद

Up Namaste

बरेली। बरेली मंडल के भ्रष्टाचार निवारण संगठन की टीम ने शुक्रवार को एक रिश्वतखोर चकबंदी लेखपाल को 25 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है और बरेली कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है जहां उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी इस मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी तृतीया को भी आरोपी मनाया गया है।

एंटी करप्शन टीम को थाना फरीदपुर क्षेत्र में रहने वाले टंडन बाबू शिकायत दी की उनकी मां कलावती के निधन के बाद ग्राम गजनेर स्थित चक्र संख्या 128 कृषि भूमि का संदर्भ बनाने एवं उसका उसके भाइयों का नाम बतौर वारिसान दर्ज करने के एवज में चकबंदी सहायक अधिकारी तृतीय तथा चकबंदी लेखपाल उसे पहली किस्त के रूप में ₹25 रुपया की रिश्वत की मांग कर रहे हैं। शिकायतकर्ता जब परेशान हो गया तब उसने एंटी करप्शन ब्यूरों से शिकायत की जिसकी जांच एंटी करप्शन अधिकारियों ने कराई और सच्चाई आने पर शुक्रवार को शिकायतकर्ता के शिकायतकर्ता को ₹25 हजार रुपया देकर चकबंदी लेखपाल के पास भेजा।

शिकायतकर्ता टंडन बाबू ने शुक्रवार की सुबह 11:00 बजे जैसे ही चकबंदी लेखपाल महावीर सिंह को ₹25 हजार की नगदी दी इसी दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे लेकर कोतवाली सदर बरेली पहुंची जहां कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस के हवाले कर दिया। टीम ने इस मामले में सहायक चकबंदी अधिकारी तृतीय भूर सिंह के खिलाफ भी नाम दर्ज रिपोर्ट कराई है। अब बरेली पुलिस घूसखोरी चकबंदी लेखपाल को जेल भेजने की तैयारी में जुट गई है लेखपाल मूल रूप से मुरादाबाद के थाना बिलारी क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है। एक रिश्वतखोर के पकड़े जाने के बाद चकबंदी विभाग में सनसनी हड़कंप मच गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!