उझानी(बदायूं)। शनिवार की दोपहर कछला स्थित गंगा नदी में स्नान करते वक्त मथुरा के दो युवक गहरे पानी में समा गए। युवकों को डूबता देख परिजनों के शोर पर गंगा में कूदे गोताखोरोें ने एक युवक को तो बचा लिया मगर दूसरा गहरे पानी में समा कर लापता हो गया। गंगा में डूबे युवक का देर शाम तक कोई पता न चल सका है। इस हादसे से लापता युवक के परिजनों का हाल बेहाल हो गया है।
मथुरा जनपद के छत्तीसा गांव निवासी कार्तिक उर्फ मयंक पुत्र इन्द्रभान, गर्भ पुत्र वीरेन्द्र तिवारी शनिवार को गंगा स्नान करने के लिए उझानी क्षेत्र के कछला स्थित गंगा तट पर पहुंचे थे। बताते हैं कि दोपहर लगभग दो बजे दोनों युवक पुल के पास गंगा स्नान कर रहे थे इसी दौरान दोनों अचानक गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगे। बताते हैं कि डूबते युवकों को देख परिजनों ने शोर मचा कर गोताखोरों को बुला लिया। गोताखोरों ने गंगा में कूद कर डूब रहे गर्भ तिवारी को सुरक्षित पानी से निकाल लिया जबकि कार्तिक गहरे पानी में समा कर लापता हो गया।
कार्तिक के डूब कर लापता होने पर परिजनों में कोहराम मच गया और वह घाट पर विलाप करने लगे। बताते हैं कि दो युवको के डूबने की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और गंगा में लापता हुए युवक की तलाश शुरू कर दी मगर देर शाम तक गोताखोर युवक को गंगा में तलाश न कर सके जिससे युवक के जीवित होने की संभावना लगभग समाप्त हो गई।