उझानी(बदायूं)। मर्यादा परषोत्तम भगवान राम के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में मनाएं जाने वाला श्री राम नवमी का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर चैत्र नवरात्रों का भी समापन हुआ जिसमें कन्याओं को भोज करा कर मां दुर्गा को विदा किया गया। श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में यहां काली अखाड़ों और झांकियों तथा बैण्ड बाजों से सजी भगवान श्री राम की शोभायात्रा भव्यता से निकाली गई।
श्रीराम नवमी पर प्रातः काल से सम्पूर्ण उझानी क्षेत्र में आस्था और उल्लास का वातावरण बन गया। चैत्र नवरात्रों का भी आज समापन हुआ है। नगर के मंदिरों में पहुंच कर नर नारियों ने जहां मां दुर्गा का पूजन अर्चन किया वही भगवान श्री राम का भी पूजन अर्चन कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की। श्रीराम नवमी पर चैत्र नवरात्रों के समापन पर घर-घर कन्याओं को भोज कराया गया। इस अवसर पर घरों और मंदिरों में भजन कीर्तन का सिलसिला देर रात तक चलता रहा। श्रीराम नवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम की काली अखाड़ों और बैण्डबाजों तथा देवी देवताओं की प्रतिभाओं से सजी शोभायात्रा भव्यता और धूमधाम के साथ निकाली गई।
श्रीराम शोभायात्रा का शुभारंभ केन्द्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने पूर्व मंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल और भाजपा के नगराध्यक्ष सचिन अग्रवाल के साथ भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुध्न और संकट मोचन हनुमान तथा मां काली की पूजा अर्चना करने के बाद फीता काट कर कराया। इस अवसर पर श्री वर्मा ने कहा कि हम सब मर्यादा परषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शो को अपने जीवन में उतार कर समाज और देश के कल्याण के लिए कार्य करें। शोभायात्रा बिहारी जी मंदिर से प्रारंभ होकर बाजारकला, किलाखेड़ा, लालमन की पुलिया, बिल्सी रोड, मुख्य चौराहा, घंटाघर, हनुमानगढ़ी मंदिर परिसर, पुरानी अनाजमंड़ी, कछला रोड, गंजशहीदा होती हुई मंदिर पर पहुंच कर धार्मिक कार्यक्रम में विसर्जित हो गई।
शोभायात्रा में शामिल काली अखाड़े, भगवान श्रीराम के बाल रूप प्रतिभा, हनुमान जी एवं अन्य देवी देवताओं की प्रतिभाएं और स्वरूप श्रद्धा और आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थी वही बैंडबाजोें से बज रहे भजनों से पूरा नगर श्रीराम की भक्ति में डूब गया। शोभायात्रा का पूरे नगर में कई स्थानों पर फूलों की बरसात कर नागरिकों ने भव्यता से स्वागत किया वही शोभायात्रा में शामिल लोगों को जलपान कराया। नागरिकों ने भगवान श्रीराम के दरबार की पूजा अर्चना भी की।