जनपद बदायूं

डीएम ने दिए लाहपरवाह सीएमओ का वेतन रोकने के निर्देश

Up Namaste

बदायं। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेई सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को परस्पर समन्वय के साथ कार्य करते हुए लक्ष्यो को प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं उनका उद्घाटन कराया जाए। उन्होंने अर्बन पीएचसी प्रभारी डिप्टी सीएमओ द्वारा पीएचसी आदि स्वास्थ्य केदो में एचआईवी व सिफलिस किटस उपलब्ध न कराने आदि कार्यों में लापरवाही के चलते उनका वेतन रोकने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि जिन 10 स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है, उनका उद्घाटन जल्द से जल्द कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी एमओआईसी टीकाकरण की ठीक प्रकार से निगरानी करें। उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर जो भी डाटा चढ़ाया जाएगा वह संबंधित मिक के हस्ताक्षर के उपरांत की चढ़ाई जाए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया की जननी सुरक्षा योजना अंतर्गत लाभार्थियों को निर्धारित धनराशि समय सीमा के अंतर्गत ही उनके बैंक खाते में दी जाए। उन्होंने पाया कि 37645 लाभार्थियों में से 35227 को धनराशि दी जा चुकी है तथा 2418 को अभी दी जानी शेष है। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी के संज्ञान में आया कि माह अक्टूबर 2024 तक जनपद बदायूं की यूपी हेल्थ रैंकिंग डैशबोर्ड पर रैंक 29वीं हैं जो की गत सितंबर माह 28वीं रैंक थी। जिलाधिकारी ने इसमें सुधार करने के निर्देश दिए।

उन्होंने वीएचएसएस में अंतर्गत क्रय किए गए उपकरणों की समीक्षा करते हुए इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम में व्यय प्रतिशत कम होने पर इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए। राज्य में व्यय प्रतिशत में जनपद का 15वां रैंकिंग है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामेश्वर मिश्र ने कहा कि जो नियमित टीकाकरण सेशन छूट जाता है वह अगले 48 घंटे में हो यह एमओआईसी सुनिश्चित करें। उन्होंने ड्यू लिस्ट के कार्यों को प्राथमिकता पर करने का निर्देश दिए तथा बताया कि दिसंबर में पल्स पोलियों अभियान चलेगा इसके लिए सभी संबंधित 30 नवंबर तक अपना माइक्रो प्लान उपलब्ध कराए।

इस अवसर पर राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम, राष्ट्रीय अंधता निवारण कार्यक्रम, परिवार नियोजन , मातृ स्वास्थ्य कार्यक्रम, आयुष्मान गोल्डन कार्ड आदि विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमों पर चर्चा की गई व आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं बैठक में विश्व स्वास्थ्य संगठन व यूनिसेफ के के अधिकारियों ने भी प्रगति पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न अधिकारीगण, एमओआईसी सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!