उझानी, बदायूं। रेलवे स्टेशन के बुर्रा फाटक के समीप रविवार की सुबह रेल गाड़ी से कट कर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतका की अभी शिनाख्त न हो सकी है।
बरेली कासगंज रेल मार्ग की उझानी रेलवे स्टेशन से कासगंज की ओर कुछ ही दूरी पर रविवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे कासगंज से बरेली जा रही यात्री रेल गाड़ी की चपेट में आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गयी। बताते है कि हादसे के बाद रेल चालक ने रेल रोक कर स्टेशन मास्टर को सूचना दी और फिर शव को रेल पटरी से हटा कर एक किनारे रखने के बाद रेलगाड़ी को आगे बढ़ाया। बताते है कि हादसे की सूचना के बाद भी एक घंटे तक न तो जीआरपी पहुंची और न ही पुलिस।
मृत महिला की शिनाख्त न हो सकी है। मृतका नीले रंग की साड़ी पहने हुए है। महिला रेल के आगे कूदी या फिर गिरी है इसकी भी जानकारी न हो सकी है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि महिला ने रेल के आगे कूद कर आत्महत्या की है। महिला के शव को बड़ी संख्या में लोग देखने आ रहे है मगर उसकी शिनाख्त नही हो पा रही है।