उझानी(बदायूं)। राजस्थान प्रदेश में रह कर कामधंधा करने वाले उझानी क्षेत्र के एक युवक की बीती रात किसी वक्त बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर लाश मिलने से सनसनी फैल गई। युवक अपने घर लौट रहा था। युवक की शिनाख्त होने पर पहुंचे परिजनों ने गांव के कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।
उझानी क्षेत्र के गांव देवरमई निवासी नरेशपाल का युवा पुत्र भूपेन्द्र उर्फ राजकुमार राजस्थान प्रदेश में रह कर काम धंधा करता है। भूपेन्द्र की लाश सोमवार की सुबह बितरोई रेलवे स्टेशन के समीप रेल ट्रैक पर मिलने सनसनी फैल गई। लाश के क्षत-विक्षित होने के कारण मौके पर पहचान न हो सकी लेकिन जब इसकी भनक परिजनों को मिली तब वह अस्पताल पहुंच गए और उसकी पहचान भूपेन्द्र उर्फ राजकुमार के रूप में की। परिजनों ने इस दौरान गांव के ही कुछ लोगों पर उसकी हत्या का आरोप लगया है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है।
परिजनों की माने तब भूपेन्द्र गत माह 21 नबम्बर को गांव की एक लड़की को प्रेम प्रसंग के चलते अपने साथ राजस्थान ले गया था। बताते हैं कि जब लड़की पक्ष को इसकी जानकारी मिली तब उन्होंने भूपेन्द्र के परिवार पर दबाब बनया और आश्वासन दिया कि वह लड़की को वापस ला दे तो पुलिस कार्रवाई नही की जाएगी। बताते हैं कि भूपेन्द्र के परिजनों ने पांच दिन पहले लड़की को वापस ला कर दे दिया था। परिजनों ने पुलिस को बताया कि भूपेन्द्र भी बीती रात राजस्थान से उझानी आने के लिए निकला था और उसकी बहन पूजा से बात हुई थी कि सुबह घर पहुंच जाएगा मगर वह तो न आ सका अलबत्ता उसकी लाश जरूर घर तक पहुंच गई। परिजन भूपेन्द्र की हत्या का आरोप लड़की पक्ष पर लगा रहे हैं।