जनपद बदायूं

डीएम ने परीक्षा केन्द्रों का किया निरीक्षण

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा के साथ उझानी स्थित विमला हरि भगवान अग्रवाल इण्टर कॉलेज आदि परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

डीएम ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करते हुए केन्द्र व्यस्थापकों से स्ट्रांगरूम की सुरक्षा व्यवस्था के सम्बंध में जानकारी ली। उन्होंने सीसीटीवी लाइव फुटेज का निरीक्षण किया तथा बैक फुटेज देखे व उनकी रिकॉर्डिंग सुनी। डीएम ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि सीसीटीवी निरन्तर चलते रहें। वॉयस रिकॉर्डिंग भी होती रहे। कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार की डिजीटल डिवाइस लेकर न आने पाए तथा बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूणतयः प्रतिबंध रहे। परीक्षा को पारदर्शी एवं नकलविहीन सम्पन्न कराया जाए।

Leave a Reply

error: Content is protected !!