उझानी

बालिकाओं को उपलब्ध कराई जाएं बेहतर सुविधाएं : डीएम

Up Namaste

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने उपजिलाधिकारी सदर सुखलाल प्रसाद वर्मा के साथ उझानी के अन्तर्गत छतुइया स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण में पंजीकृत 100 बालिकाओं के सापेक्ष 85 बालिकाएं उपस्थित मिली, जब 08 बालिकाएं ऐसी हैं, जो एक वर्ष से विद्यालय नहीं आ रही हैं। डीएम ने निर्देश दिए कि उपस्थिति पर विशेष ध्यान देकर अनुपस्थित बालिकाओं को बुलाया जाए। बालिकाओं को निर्धारित मैन्यु के अनुसार ही भोजन दिया जाए। प्रांगण में इण्टरलॉकिंग, बाउंड्रीवाल पर तारकसी कराई जाए।

डीएम ने बच्चों से शिक्षण व्यवस्था, स्वास्थ्य परीक्षण आदि के बारे में जानकारी ली। यहां बच्चों को उनकी सुविधानुसार फर्नीचर की व्यवस्था की जाए। यहां फर्श टूटी मिली, डीएम ने इसका मरम्मत कार्य कराने, विद्यालय परिसर में बेहतर रूप से साफ-सफाई कराने तथा अग्निशमन यंत्रों को समय से बदलने, प्रेरणा एप से उपस्थिति लगाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कम्प्यूटर लैब में जाकर उन्होंने बालिकाओं से कम्प्यूटर चलवाकर देखा तथा पुस्तकालय में किताबों के सम्बंध में जानकारी ली। डीएम ने निर्देश दिए कि बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। किसी भी बालिका को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो, इसका विशेष ख्याल रखा जाए।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!