जनपद बदायूं

शराब के नशे में पिता ने बेटे को मारा चाकू, गंभीर घायल

बिसौली,(बदायूं)। शराबी पिता ने मामूली सी बात को लेकर अपने किशोर बेटे को चाकू मार कर घायल कर दिया। किशोर को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया है।

नगर के मोहल्ला गुलाब बाग निवासी तिलक शराब का आदी है। बुधवार शाम उसकी अपने किशोर बेटे गौरव से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई बताते हैं कि गुस्साए पिता ने शराब के नशे में अपने पुत्र को चाकू मार दिया। इस घटना के बाद परिजनों के शोर मचाने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए परिजन आनन.फानन में किशोर को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे घर भेज दिया बताते हैं कि तिलक आए दिन शराब पीकर परिजनों को परेशान करता रहता है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!