जनपद बदायूं

विद्यालय में गंदगी मिलने और बच्चों से घरेलू काम कराने पर एसडीएम ने सहायक अध्यापक को लगाई फटकार

बिसौली,(बदायूं)। एसडीएम ज्योति शर्मा ने क्षेत्र के गांव पिसनहारी के प्राथमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्कूल में गंदगी मिलने से एसडीएम का पारा हाई हो गया। वहीं कुछ बच्चों ने बताया कि स्कूल में तैनात एक सहायक अध्यापक उनसे घरेलू कार्य कराता है। उपजिलाधिकारी ने इस पर सहायक अध्यापक को जमकर लताड़ लगाई।

बुधवार को एसडीएम ज्योति शर्मा अचानक गांव पिसनहारी के प्राईमरी स्कूल में जा धमकीं। एसडीएम को सामने देख स्कूल स्टाफ के पसीने छूट गए। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने स्कूल के टायलेट आदि चैक किए तो वहां काफी गंदगी मिली। इसको लेकर उन्होंने इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई। एसडीएम ने बच्चों से पढ़ाई को लेकर भी बात की। कुछ बच्चों ने बताया कि एक सहायक अध्यापक उनसे सब्जियां आदि सामान मंगाता है। इस पर एसडीएम का पारा हाई हो गया। उन्होंने सहायक अध्यापक को चेतावनी देते हुए आइंदा ऐसी गलती न करने की बात कही। उपजिलाधिकारी के स्कूल चैक करने की खबर से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!