बिसौली,(बदायूं)। नगर के प्रतिष्ठित समाजसेवी प्रवीण अग्रवाल के आवास पर हरिनाम संकीर्तन के साथ भगवान जगन्नाथ का स्वागत समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मोहल्ला साहूकारा से भगवान जगन्नाथ व सुभद्रा माता की शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा नगर के बुधबाजार, होली चैक, चैराहा बाजार, पुलिस चैकी से मेन रोड होते हुए उनके नवनिर्मित मधुबन फार्म हाउस पर जाकर विसर्जित हुई। नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। इस दौरान नगर में राधे राधे के संकीर्तन के साथ वातावरण भक्तिमय हो गया। शोभायात्रा में पारुल अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, सीमा गोयल, श्वेता अग्रवाल, शिवानी अग्रवाल, मानसी, संगीता गुप्ता, संगीता रस्तोगी, लोचन अग्रवाल, रितु साहनी, रुद्राक्ष, नंदिनी, शिवांग, माही गोयल, अनमोल, गगन गोयल, निशांत गोयल आदि प्रमुखता से उपस्थित रहे।