उझानी

नगर पालिका की लाहपरवाही के चलते गंदगी से बजबजा रहा है बहादुरगंज इलाका, नही होती है सफाई

उझानी,(बदायूं)। नगर पालिका परिषद की लाहपरवाही के चलते बहादुरगंज इलाके के वार्ड संख्या चार और 11 गंदगी से बजबजा उठा है। मौहल्लें में व्याप्त गंदगी को साफ करने के लिए पालिका का कोई सफाई कर्मी नही पहुंचता है जिससे नालियों से बदबू आने लगी है साथ ही गंदगी के कारण मच्छर पनपने लगे है जो नागरिकों को परेशानियों का सबब बन रहे हैं।

बहादुरगंज इलाके के वार्ड संख्या चार और 11 के नागरिकों ने बताया कि साफ सफाई की जिम्मेेदारी नगर पालिका परिषद प्रशासन की है लेकिन मौहल्ला में कोई सफाई कर्मी सफाई करने नही आता है जिसके चलते मौहल्ला में गंदगी का माहौल पैदा होने लगा है वही नालियां चोक हो कर बजबजा उठी हैं। नागरिकों का कहना है कि नालियों के चोक होने के कारण उससे उठने वाली बदबू से मौहल्लावासी बेहद परेशान है और गंदे पानी के कारण मच्छर तेजी से पनपन रहे है जो संक्रमक रोग फैलाने में सहायक हो सकते हैं। नागरिकों का कहना है कि वार्ड संख्या चार की पालिका सदस्य शाहिस्ता बी और 11 के विक्रम राठौर जनता की इस गंभीर समस्या का हल कराने के बजाय अपने घरों पर बैठे हुए हैं। नागरिकों का कहना है कि अगर नियमित रूप से नालियों की सफाई न कराई गई तो उसमें व्याप्त गंदगी से बीमारियां पैदा हो सकती हैं। सफाई अव्यवस्था को लेकर पालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक से बात करने का प्रयास किया मगर उनका मोबाइल फोन व्यस्त बताता रहा। नागरिकों ने पालिकाध्यक्ष से मौहल्लें में तत्काल सफाई अभियान चलाएं जाने की मांग की हैं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!