उझानी

कछला में पहिया निकलने पर खाई में गिरा ई रिक्शा, युवक की मौत, मां समेत अन्य परिजन हुए घायल

उझानी(बदायूं)। कोतवाली क्षेत्र के कस्बा कछला में हाइवे पर उझानी की ओर आ रहा एक ई रिक्शा अचानक पहिया निकलने से पलट कर गहरी खाई में जा गिरा जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी मां और अन्य परिजन घायल हो गए। इस हादसे पर युवक के परिवार में कोहराम मच गया है।

कासगंज जनपद के कस्बा नगरिया निवासी 25 वर्षीय कमल मौर्य पुत्र भगवती प्रसाद आज सुबह ई रिक्शा से भाभी आशा देवी के साथ अपनी मां नत्थो देवी को दवा दिलाने उझानी आ रहा था। बताते हैं कि सुबह लगभग नौ बजे कछला गंगा घाट और चौराहा के बीच हाइवे पर अचानक ई रिक्शा का पहिया निकल गया जिसके परिणाम स्वरूप ई रिक्शा पलटता हुआ हाइवे किनारे गहरी खाई में जा गिरा।

हादसा होते देख तमाम नागरिक नीचे खाई में उतरे और ई रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला जिसमें कमल मौर्य की मौत हो चुकी थी जबकि उसकी मां एवं भाभी घायलावस्था में थी। हादसे की सूचना पर कछला चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और मृतक को जीवित समझ कर तथा घायल महिलाओं को उपचार के लिए उझानी अस्पताल भेज दिया जहां डाक्टर ने कमल मौर्य को मृत घोषित कर दिया। बताते हैं कि हादसे के दौरान युवक का एक रिश्तेदार बाइक से साथ चल रहा था उसने हादसे की जानकारी परिजनों को दी जिस पर परिजन रोते बिलखते उझानी अस्पताल आ गए। पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जें में लेकर उसका पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
डेढ़ साल की मासूम के सिर से उठा पिता का साया
कमल मौर्य की मौत से उसकी महज डेढ़ साल की बेटी के सिर से पिता का साया उठ गया है। रिश्तेदारों के मुताबिक कमल की शादी कुछ साल पूर्व हुई थी और उसके डेढ़ साल की एक बेटी है। रिश्तेदारों ने बताया कि शनिवार को कमल उझानी में अपनी मां को दवा दिलाने कार से आया था लेकिन डाक्टर न मिलने पर वह रविवार को ई रिक्शा से दवा दिलाने उझानी आ रहा था कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गया।

Leave a Reply

error: Content is protected !!