जनपद बदायूं

पहले यूपी में थे बाहुबली-अब हैं बजरंगवलीः अमित शाह

Up Namaste

बदायूं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनपद के उपनगर इस्लामनगर के केवीएम इण्टर कालेज में सहसवान क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी डीके भारद्वाज के समर्थन में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में 2017 के बाद जब से योगी आदित्यनाथ की सरकार आई है तब से बाहुबली खत्म हो गये हैं। यूपी में अब बाहुबली नहीं हैं अब यहां बजरंगबली हैं। शाह बोले- अखिलेश यादव को बोट मत देना, अखिलेश यादव ने पूरे यूपी के विकास पर ताला लगाने का काम किया है इसलिये भाजपा को वोट देना है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने सहसवान क्षेत्र में 10900 लोगों को प्रधानमंत्री आवास देने का काम किया। हर गरीब परिवार को शौचालय दिया और बिजली घर.घर तक पहुंचाई है। श्री शाह ने कहा कि उच्च शिक्षा की बात करें तो बदायूं के लिये तीन से चार कालेज, 18 इंटर कालेज, 14 कस्तूरबा कालेज, तीन पॉलीटेक्निक कालेज देने का काम प्रदेश की योगी सरकार ने किया है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए डबल इंजन की सरकार जरूरी है। यूपी में योगी के शासन में गुंडा और माफिया पनाह मांगने लगे हैं। अमित शाह ने इस्लामनगर के बनखंडीनाथ का नमन किया। गृह मंत्री अमित शाह ने सहसवान विधानसभा के प्रत्याशी डीके भारद्वाज को भारी मतों से विजय दिलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सहसवान विधानसभा क्षेत्र में जो अब तक संभव नहीं हो सका है उसे संभव बनाना है। अमित शाह ने कहा कि ये वही प्रदेश है जहां दंगा होते थे, बहन बेटियों की सुरक्षा का खतरा बना रहता था। आज माफिया दूर.दूर तक नहीं दिखाई देता। माफियाए दंगाई या तो जेल में हैं या पलायन कर गए हैं। गृहमंत्री ने कहा कि यदि आपने गलती से किसी और निशान पर वोट दे दिया तो काउंटिंग के अगले दिन ही ये जेल से बाहर आ जाएंगे।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!