उझानी

तीन दिन से गायब है कुड़ानरसिंहपुर की बिजली, भीषण गर्मी में पानी तक को तरस गए हैं ग्रामीण, किया प्रदर्शन

Up Namaste

उझानी,(बदायूं)। नगर के समीपवर्ती गांव कुड़ानरसिंहपुर की तीन दिन से बिजली गायब है। बिजली न मिलने से ग्रामीण भीषण गर्मी और फैक्टरी में हुई आगजनी की तपिश को झेल रहे हैं साथ ही बूंद बूंद पानी को भी तरसते नजर आ रहे है। ग्रामीणों की तमाम शिकायतो के बाद भी बिजली विभाग ने गांव की बिजली सप्लाई को सुचारू न कराया है।

गांव में पिछले तीन दिनो से बिजली न मिलने के कारण ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और तत्काल बिजली सप्लाई को सुचारू कराने जाने की मांग उच्चाधिकारियों से की। ग्रामीणों का कहना हैं कि बुधवार से बिजली विभाग ने उनके गांव की बिजली को बिना कारण बताए बंद कर दिया है। ग्रामीणो का कहना है कि उन्होंने समझा विभाग ने फैक्टरी में आगजनी के चलते कुछ घंटो के लिए बिजली को बंद किया है मगर जब तीन दिन हो गए तब पता चला कि विभाग ने जानबूझ कर बिजली की सप्लाई को बंद कर रखा है।

ग्रामीणों का कहना है कि आगजनी और भीषण गर्मी से हुई तपिश को बिजली के यंत्रो कूलर, पंखा आदि से दूर किया जा सकता है मगर बिजली न मिलने से गर्मी के चलते उनका बुरा हाल हो गया है। ग्रामीणो का कहना है कि बिजली न मिलने से ग्रामीण बूंद बूंद पानी को भी तरस गए है और पानी के लिए इधर उधर भटक रहे है। ग्रामीणो ने उच्चाधिकारियो से तत्काल बिजली सप्लाई सुचारू कराने जाने की पुरजोर मांग की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!