जनपद बदायूं

दिन दहाड़े अधिवक्ता के घर में घुस कर चोरों ने 70 हजार की नकदी उड़ाई

बिसौली,(बदायूं)। कोतवाली पुलिस और कानून से बेखौफ चोरों ने तहसील परिसर के निकट दिन दहाड़े वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर सक्सेना के घर में घुसकर तिजौरी तोड़ने के बाद उसमें रखे 70 हजार की नकदी साफ कर दी। दिन दहाड़े हुई चोरी की वारदात से नगर मंे सनसनी फैल गई है। पीड़ित अधिवक्ता ने पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की मगर शाम तक पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नही की।
शुक्रवार दोपहर वरिष्ठ अधिवक्ता सुधाकर सक्सेना के तहसील कॉलोनी स्थित घर में घुसे चोरों ने तिजोरी तोड़कर सत्तर हजार की नकदी चोरी कर ली और फरार हो गए। चोरी की वारदात के वक्त घर खाली था और अधिवक्ता की पत्नी अर्चना पड़ोस के घर चली गई हुई थीं। जब अधिवक्ता का पुत्र हन्नी मां से घर की चाबी लाकर घर आया और गमला रखने सीधा छत पर चला गया। नीचे आकर देखा तो कमरे का सामान फैला हुआ था और तिजोरी का ताला टूटा हुआ था। घबराए युवक ने मां व पिता को घटना की जानकारी दी। अधिवक्ता ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!