जनपद बदायूं

पारिवारिक विवाद में युवक ने पेेड़ से लटक कर दी जान

बदायूं। कोतवाली क्षेत्र के गांव भवानीपुर खल्ली में पारिवारिक विवाद के बाद फांसी पर लटक कर जान दे दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को फंदे से उतार कर पीएम को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

गांव भवानीपुर खल्ली निवासी 35 वर्षीय मुदस्सिर पुत्र मुशर्रत का शव बुधववार की देर शाम खेत में खड़े बबूल के पेड़ पर फांसी के फंदे में लटकी मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों मुदस्सिर के परिजनों को इस घटना की जानकारी दी तो वह रोते बिलखते मौके पर पहुंच गए। हादसे की सूचना पर सहसवान पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और उसने युवक के शव को उतार कर पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने युवक के आत्महत्या करने के पीछे बताया है कि मृतक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था जिससे वह काफी समय से अपने मायके मंे रह रही है। पत्नी से विवाद के चलते मृतक अवसाद में चल रहा था और बुधवार की देर शाम पत्नी से गुस्साएं युवक ने आत्महत्या कर ली।

Leave a Reply

error: Content is protected !!