जनपद बदायूं

किसानों को हो ज्यादा से ज्यादा मुनाफा : डीएम

Up Namaste

बदायूं। सोमवार को अटल बिहारी बाजपेयी सभागार मे जिलाधिकारी दीपा रंजन की अध्यक्षता में भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्र की योजना-“10000 नये एफ.पी.ओ. का गठन’’ की डी.एल.एम.सी तथा कृषि अवस्थापना निधि की डी.एम.सी बैठक का आयोजन किया गया। भारत सरकार की केंद्रीय क्षेत्र की योजना-“10000 नये एफ.पी.ओ. का गठन’’ की डी.एल.एम.सी जिलाधिकारी ने जिले मे उक्त योजना के अंतर्गत गठित सभी कृषक उत्पादक संगठनों को जिले के लघु तथा सीमांत कृषकों के हित के कार्य करने के निर्देश दिए है।

डी,एल.एम सी बैठक मे भारत सरकार के द्वारा एस.एफ.ए.सी. को स्वीकृत 07 ब्लाक (अम्बियापुर, दातागंज, इस्लामनगर, जगत, म्याऊं तथा सलारपुर) मे चयनित सी.बी.बी ओ. मे से विट्रो बायो एनर्जी टेक्नोलाजीस लिमिटेड तथा 01 ब्लाक (वजीरगंज) ब्लाक मे से के.आर.डी. एनर्जी सोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड का अनुमोदन किया गया। सभी चयनित ब्लाकों मे बनाये जा रहे एफ.पी.ओ. के लिये खरीफ तथा रबी सीजन के लिये फसल का चुनाव किया गया। डीएम ने उक्त योजना के अंतर्गत जिले मे कार्यरत एफ.पी.ओ. तथा उनके सी.बी.बी.ओ. के द्वारा विगत 03 माह मे किये गये कार्यो की समीक्षा की गयी।

उन्होने एफ.पी.ओ.से जुडे कृषको को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ऋषिराज, जिला कृषि अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग के प्रतिनिधि, लीड बैंक मैनेजर, डी.डी.एम. नाबार्ड, तथा उक्त परियोजना के अंतर्गत चयनित सी.बी.बी.ओ के प्रतिनिधियों मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!