जनपद बदायूं

एसआईबी का खौफः पूरे जिले में बंद रहे अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान, छापेमारी जारी

बदायूं। जीएसटी को शत प्रतिशत जमा कराने और चोरी रोकने के लिए आज भी तीसरे दिन वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने जनपद में कई जगह छापेमारी का अभियान जारी रखा। जिस कारण जनपद भर के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहे।

जनपद भर में आज शुक्रवार को भी जीएसटी की कर चोरी रोकने के लिए वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम की छापेमारी जारी रही।
जिसके चलते नगर के अधिकांश बाजार बंद रहे। और लगातार अफवाहों का बाजार गर्म रहा। कुछ व्यापारियों ने अपने आधे आधे शटर डालकर कार्य तो किया लेकिन भयभीत बने रहे।खासतौर से रेडीमेड व्यापारी और सर्राफा बाजार में सुनसान देखी गई।

उझानी– जीएसटी को शत प्रतिशत जमा कराने और चोरी रोकने के लिए आज शुक्रवार को वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने छापामारी नहीं की जिसके चलते अधिकांश बाजार खुले रहे और रोजाना की तरह कारोबार हुआ।

बिल्सी- एसआईवी के छापेमारी को मद्देनजर कर नगर की अधिकांश दुकानें बंद कर व्यापारी बाजार में इधर-उधर घूमते रहे देर शाम के बाद दुकानें खुलीस्थानीय नगर में तीसरे दिन भीएस आईबी के छापेमारी होना मद्देनजर कार नगर के सर्राफ व्यापारी किराना व्यापारी घी तेल विक्रेता व्यापारी स्पेलर संचालक बीज खाद विक्रेता अधिकांश बंद रहे मैसर्स अजीत कृषि सेवा केंद्र पिछले 3 दिनों से लगातार खुले है किसानों को जरूरत की बीज खाद वस्तुएं मोहया करा रहे हैं नगर में रेडीमेड वेबसाइट व्यवसाई कपड़ा विक्रेता व्यवसाई सभी ने अपने दुकान प्रतिष्ठान सुबह से ही बंद कर रखे हैं नगर में कुछेक मिष्ठान विक्रेता खुले देखे गए अधिकांश बाजार बंद रहा तीसरे दिन भी ऐस आई बी किसी भी व्यापारी केयहा छापा नहीं मार पाई है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!