बदायूं। बिनावर थाना क्षेत्र के गांव नदौलिया में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंचे मायके पक्ष ने दहेज हत्या का आरोप ससुराल पक्ष पर लगाया है। विवाहिता की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पीएम कराया है।
बिनावर थाना क्षेत्र के ग्राम पलिया झंडा निवासी इकरार हुसैन के मुताबिक उन्होंने एक साल पहले अपनी बेटी हुसनूर का निकाह नदौलिया के अहसर अली पुत्र वासिर अली साथ किया था। आरोप है कि हुसनूर को उसके ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। वह दहेज में एक ट्रैक्टर और पचास हजार रुपये मांग रहे थे। जब उनकी मांग पूरी नहीं हुई तो उन्होंने हुसनूर का उत्पीड़न करना शुरू कर दिया।
बृहस्पतिवार रात इकरार हुसैन ने अपनी बेटी से बात करने के लिए कॉल की थी लेकिन उसके ससुराल वालों ने बात नहीं कराई। बताया कि वह बीमार है और एक अस्पताल में भर्ती है। जब इकरार हुसैन बिनावर के निजी अस्पताल पहुंचे तो वहां उसकी बेटी की मौत हो चुकी थी। वहां केवल अहसर अली मौजूद था जबकि ससुराल वाले भाग चुके थे। उनकी सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने अस्पताल से ही हुसनूर का शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। इंस्पेक्टर अजब सिंह ने बताया कि इसमें पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी एवं पड़ताल जारी है।