बिल्सी

बिल्सी में पर्यूषण पर्व का पांचवा दिन उत्तम सत्य धर्म के रूप में मनाया गया

Up Namaste

बिल्सी,(बदायूं)। नगर के श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर में मनाए जा रहे दस दिवसीय पर्यूषण पर्व का पांचवा दिन यहां उत्तम सत्य धर्म के रूप में मनाया गया। यहां सबसे पहले जैन श्रद्धालुओं द्वारा भगवान जिनेंद्र का मंगल जलाभिषेक कर शांतिधारा की। बाद मे 48 दीपक प्रज्ज्वलित कर आचार्य मागतुंग जी महाराज द्वारा रचित भक्तामर पाठ किया गया।

भक्तामर महिला मंडल की अध्यक्ष रीता जैन ने बताया कि जीवन में सत्य धर्म आ जाये तो संसार से मुक्ति एकदम निश्चित है। यथार्थ हितकारी बोलना महापुरुषों की पहचान है। धर्म की धुन वाले व्यक्तियों को अन्य कहीं की धुन अच्छी नहीं लगती है। पर्यूषण पर्व का मूल उद्देश्य आत्मा को शुद्ध करके आवश्यक विधाओं पर ध्यान केंद्रित करना, पर्यावरण का शोधन करना तथा संत और विद्वानों की वाणी का अनुसरण करना है। उन्होंने कहा कि जो बड़ों की इज्जत नहीं करते उन्हें छोटों से बेइज्जत होना पड़ता है। श्रीमती जैन ने कहा कि अंधेरे में छाया, बुढ़ापे में काया कभी भी साथ नहीं देती है। पूजा अर्चना के उपरांत वीरांगना मंडल की ओर से नीरज जैन के सानिध्य में धार्मिक क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजित की गई जिसमें पार्श्वनाथ टीम एवं महावीर टीम ने हिस्सा लिया। सर्वप्रथम पार्श्वनाथ टीम के कप्तान प्रशान्त जैन ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिसमें उनकी टीम के खिलाड़ियों ने 109 रन बनाए। महावीर टीम को 110 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए महावीर टीम पांच विकेट खोकर मैंच को जीत लिया। इस प्रकार महावीर टीम को पांच विकेट से विजयी घोषित किया गया। विजयी टीम को समाज के मंत्री अनिल कुमार जैन सोनी द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर मीडिया प्रभारी प्रीत जैन सोनी, सुनील जैन, बॉबी जैन, अजीत जैन, संतोष जैन, पंकज जैन, दीपक जैन, मृगांक जैन उर्फ टीटू, सतीश चंद्र जैन, सुमन जैन, रीता जैन, रेखा जैन, मोना जैन, सीतू जैन, इंदु जैन, सलोनी जैन, स्वस्ति जैन, भूमि जैन आदि मौजूद रही।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!