उझानीजनपद बदायूं

गणतंत्र परेड में भाग लेने वाली भदवार कालेज की पूर्व छात्रा को किया सम्मानित

उझानी(बदायूं)। दिल्ली में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित परेड और सांस्कृतिक अभ्यास कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने वाली छात्रा प्रिया रानी को भदवार गर्ल्स इंटर कालेज में आयोजित सम्मान समारोह में भाजपा नेता रेनू सिंह ने शिक्षकों एवं प्रबंध कमेटी के साथ सम्मानित किया।

भदवार कालेज की छात्रा रही प्रिया रानी ने एक जनवरी से 31 जनवरी तक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करते हुए गणतंत्र दिवस की परेड में हिस्सा लिया। प्रिया इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के अलावा कई केन्द्रीय मंत्रियों से मिली। उझानी वापस लौटने पर भदवार गर्ल्स इंटऱ कालेज ने आज सम्मान समारोह का आयोजन किया जिसमें मुख्य अतिथि रेनू सिंह ने प्रिया रानी को सम्मानित करते हुए कहा कि यह उझानी के वांशिदों और कालेज के गर्व की बात है। इस दौरान प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता, किशन शर्मा, प्रधानाचार्य सुजाता सक्सेना, इकबाल अहमद समेत तमाम शिक्षक व कालेज कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!