उझानीजनपद बदायूं

केक काट कर मनाया गया उझानी रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस, अधिकारियों ने गिनाई उपलब्धियां

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। उझानी रेलवे स्टेशन का 118 वां स्थापना दिवस रेल अधिकारियों और कर्मियों ने नागरिकों के साथ धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर अधिकारियों ने युगांतर से वर्तमान तक की उपलब्धियों को गिना कर कहा कि यह सब जनता के सहयोग से संभव हो सका है। इस दौरान केक भी काटा गया।

रेलवे स्टेशन परिसर में आयोजित स्टेशन महोत्सव के तहत उझानी रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर एनईआर सहायक वाणिज्य प्रबंधक ईश्वर सिंह राणा ने मौजूद यात्रियों एवं अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उझानी रेलवे स्टेशन वर्ष 1906 मंे अस्तित्व में आया। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे तकनीक का विकास होता गया वैसे रेलवे विभाग नित्य नए प्रयोग करता चला गया और वर्तमान में उझानी रेलवे स्टेशन पूरे भारत में रेल मार्ग से जुड़ चुका है। इस अवसर पर रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि गल्ला समत अन्य खाद एवं खाद्य पदार्थो की लोडिंग व अनलोडिंग होने से उझानी के मालगोदाम ने व्यापक रूप ले लिया है।

इस अवसर पर मुख्य वाणिज्य निरीक्षक मुकेश कुमार ने कहा कि रेल मंत्रालय ने देश की चुनिंदा रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत विकसित करने की जो योजना बनाई उसमें उझानी का रेलवे स्टेशन भी शामिल है और जल्द ही यह रेलवे स्टेशन नये रूप में देखने को मिलेगा। इस अवसर पर रेल अधिकारियों ने स्थानीय नागरिकों के सहयोग से स्थापना दिवस पर केक भी काटा और तालियां बजा कर सभी को विकसित रेलवे स्टेशन की बधाईयां दी। इस अवसर पर अखिल अग्रवाल, अजय तोमर, आनंद मिश्रा, अमित कुमार शर्मा, अशोक तोमर, रेलवे के माल अधीक्षक केपी सिंह समेत भारी संख्या में यात्री मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!