जनपद बदायूं

स्कूल वाहनों की टक्कर में चार बच्चो समेत चालक की मौत, 15 स्कूली बच्चे घायल

Up Namaste

बदायूं। जनपद के कस्बा म्याऊ क्षेत्र में आज सुबह स्कूली बस और बैन में आमने सामने से हुई टक्कर में बैन सवार चार स्कूली बच्चो और चालक की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में दोनों वाहनों के 15 से अधिक बच्चे गंभीर रुप से घायल हुए है जिन्हें उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया है। हादसे की जानकारी होने पर डीएम और एसरासपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है।

सोमवार की सुबह लगभग नौ बजे स्कूली बच्चों को ले जा रही म्याऊं क्षेत्र के सत्यदेव इंटर कालेज की बस और एस आर स्कूल की मारुति बैन में ग्राम सेहा के समीप ईंट भट्टे के पास आमने सामने से सीधी टक्कर हो गई जिसके परिणाम स्वरूप बैन सवार स्कूली बच्चें 6 बर्षीय खुशी पुत्री प्रदीप निवासी गाव बहोरा, हर्षित पुत्र ओमेन्द्र निवासी गांव लभारी, 10 बर्षीय प्रदीप पुत्र मदन लाल निवासी गांव गयोतिया, कौशल्या पुत्री हरवंश निवासी नबीगंज और चालक 25 वर्षीय ओमेन्द्र पुत्र रविन्द्र निवासी लभारी की मौके पर मौत हो गयी वही दोनों वाहनों के 15 से अधिक बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गये।

हादसे के बाद भारी संख्या में जुटे ग्रामीणों ने वाहनों में फंसे खून से लथपथ बच्चों को बाहर निकाला और मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से इलाज को जिला अस्पताल भेजा। पुलिस ने मृत बच्चो और चालक के शवों का पीएम करा कर परिजनो को सौंप दिए है। हादसे की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे डीएम मनोज कुमार एवं एस एस पी डॉं ओपी सिह ने हादसे की जानकारी ली और बच्चों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए है। एक बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए मेड़ीकल कालेज भेजा गया है।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!