उझानी,(बदायूं)। जेठष्य माह में गंगा अवतरण दिवस के उपलक्ष्य में मनाएं जाने वाला गंगा दशहरा का पावन पर्व पौराणिक महत्व के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कछला स्थित पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और मां गंगा की पूजा अर्चना कर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं मां गंगा से की। इस अवसर पर सम्पूर्ण क्षेत्र में नागरिकों ने भजन कीर्तन करते हुए दान आदि कर पुण्य लाभ प्राप्त किया।
गंगा दशहरा पर्व पर गुरूवार की प्रातः काल कछला स्थित गंगा तट पर जुटे बड़ी संख्या में श्रद्वालुओं मां गंगा को नमन करते हुए हर हर महादेव और हर हर गंगे का जयघोेष गुंजायमान करते हुए पवित्र गंगा नदी में आस्था की डुबकी लगाई और पौराणिक महत्व के साथ पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद का वितरण किया। सुबह से शुरू हुआ गंगा स्नान का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा और हजारों श्रद्वालुओं ने गंगा स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया। गंगा स्नान के बाद अनेकों श्रद्वालुओं ने गंगा तट पर हवन पूजन सम्पन्न कराया और पूर्णाहूति देकर सबके कल्याण की प्रार्थनाएं की।
गंगा तट पर कई श्रद्वालुओं ने भण्डारे का आयोजन किया तो कही शर्बत का वितरण किया गया। महिला श्रद्वालुओं ने मीना बाजार में पहुंच कर सिंगार के और बच्चों के लिए खेल खिलौने आदि की खरीददारी की। गंगा दशहरा पर बदायूं जिले के अलावा कासगंज, अलीगढ़, सिकन्दराराऊ, हाथरस, फिरोजाबाद, बरेली, पूरनपुर, पीलीभीत जनपदों के अलावा राजस्थान प्रदेेश से बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने श्रद्वालु कछला गंगा तट पर पहुंचे।
देवेन्द्र कश्यप की रिपोर्ट