उझानी(बदायूं)। मंगलवार की रात उझानी के एक बारातघर में शादी समारोह के दौरान गुब्बारा भरने वाला गैस सिलेण्डर अचानक तेज धमाके के साथ फट गया। फटे गैस सिलेण्डर की चपेट में आकर बिजली मैकेनिक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन एक युवक को बरेली और दूसरे युवक को इलाज के लिए निजी अस्पताल चंदौसी ले गए है। दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर उझानी सर्किल के थाना कादरचौक के गांव सुर्खा में आधी रात के बाद अवैध रूप से गैस रिफलिंग करते वक्त गैस सिलेण्डर फट गए जिससे पूरी दुकान मलबे के रूप में तब्दील हो गई। गनीमत रही कि इस दौरान रिफलिंग कर रहे युवक मौके से भाग निकले अन्यथा जनहानि हो सकती थी।
नगर की पंजाबी कालोनी लिंक रोड स्थित एक बारातघर में शादी समारोह का कार्यक्रम चल रहा था। रात लगभग सवा दस बजे बारातघर में लगे गुब्बारा भरने के स्टाल पर एक व्यक्ति गुब्बारे भर रहा था। बताते हैं कि अचानक तेज धमाके के साथ गैस का सिलेण्डर फट गया। फटे सिलेण्डर की चपेट में आकर वहां काम कर रहे बिजली मैकैनिक युवक हिमांशु वार्ष्णेय पुत्र धनश्याम और उदित वार्ष्णेय उर्फ टेसू गंभीर रूप से घायल हो गए। उदित का दाया हाथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे पर बारातघर में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान गुब्बारे स्टाल पर बच्चें मौजूद नही थे अन्यथा बड़ा हादसा सामने आ सकता था।
बताते हैं कि हादसे के बाद बारातघर में मौजूद लोगों ने युवकों के परिजनों को सूचना दी जिस पर परिजन आगन फानन बारातघर पहुंचे और दोनों युवकों को इलाज के लिए राजकीय मेडीकल कालेज पहुंचे जहां दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए डाक्टरों ने हायर सेंटर ले जाने की सलाह दी। बताते हैं कि परिजन उदित को बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल वही हिमांशु को चंदौसी के रोटरी क्लब अस्पताल इलाज को ले गए हैं। दोनों युवको की हालत अभी गंभीर बताई जा रही है। सूत्र बताते हैं कि इस मामले में पुलिस को सूचना नही दी गई है।
इधर उझानी सर्किल के थाना कादरचौक के गांव सुर्खा में आधी रात के बाद गांव के बाहर बनी एक दुकान में अवैध रूप से गैस रिफलिंग का धंधा चल रहा था और घरेलू गैस सिलेण्डर से गैस रिफिल हो रही थी कि अचानक गैस सिलेण्डर में आग लग गई जिससे दो सिलेण्डर एक तेज धमाके के साथ फट गए। सिलेण्डरों के फटने से पूरी दुकान नष्ट होकर मलबे में तब्दील हो गई। इस दौरान दुकान के पिछले हिस्से में परिवार वाले सो रहे थे जो बाल-बाल बच गया। बताते हैं कि कादरचौक पुलिस की लाहपरवाही से सुर्खा गांव मंे पिछले काफी समय से अवैध गैस रिफलिंग का धंधा चल रहा था जो अब हादसे के बाद सार्वजनिक हो पाया है। पुलिस हमेशा गैस रिफिल से जुड़े धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने से बचती नजर आती रही है।