जनपद बदायूं

खुदाई के लिए चिन्हित तालाबों पर कराएं सौंदर्यीकरण कार्यः डीएम

बदायूं। जिलाधिकारी मनोज कुमार ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में खुदाई के लिए चिन्हित तालाबों पर खुदाई उपरांत सौंदर्यीकरण कार्य कराकर आदर्श तालाब के रूप में विकसित करने के लिए कहा। तहसील बिसौली में 03, दातागंज में 06 व बदायूं में 08 तालाबों को चिन्हित किया गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित तालाबों पर जल संग्रहण किया जाए ताकि क्षेत्र का जलस्तर बढ़े। उन्होंने कहा कि तालाबों के किनारे वृक्षारोपण कराया जाए। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि वह स्थलीय निरीक्षण कर 3-3 तालाबों का चयन कर सूची उपलब्ध कराएं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!