उझानीजनपद बदायूं

मासूम आहिल का पकड़ा गया हत्याराः सगे मामा ने ही कुकर्म में विफल रहने पर की थी हत्या

Up Namaste

उझानी(बदायूं)। चार दिन पहले घर से गायब हुए मासूम आहिल की लाश मिलने के बाद मंगलवार को पुलिस ने राजफाश कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मासूम आहिल का हत्यारा और कोई नही उसका सगा मामा निकला जिसने आहिल के साथ दरंदगी का प्रयास किया और जब उसने इसकी शिकायत अपने अब्बा से करने की बात कही तो उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी मामा को चिकित्सकीय परीक्षण के बाद अदालत में में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। पुलिस कप्तान ने मासूम के हत्यारे को बंदी बनाने वाली पुलिस टीम को नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

आठ वर्षीय मासूम आहिल हत्याकांड में हत्यारोपी की तलाश मंे जुटी पुलिस को सोमवार की शाम पुलिस ने लल्ला उर्फ समीर कुरैशी समेत कई युवकों को पूछताछ के हिरासत में लिया था। पुलिस पूछताछ में लल्ला उर्फ समीर ने मासूम आहिल की हत्या का गुनाह पुलिस के समक्ष कबूल कर लिया। उसने पुलिस को बताया कि मासूम आहिल पुत्र सरबत मियां उसका भांजा है और गत 23 जून की रात वह उसे कुकर्म करने की नीयत से बाइपास हाइवे पर मक्का के खेत में ले गया था और उसके साथ कुकर्म करने का प्रयास करने लगा। हत्यारोपी मामा ने बताया कि आहिल जब दर्द से चीखा और उसने अब्बा से इसकी शिकायत की बात कही तभी पकड़े जानने के डर से उसने मासूम के नेकर और रूमाल से हत्या कर दी और उसके शव को मक्का के खेत में छोड़ कर घर आ गया था।

हत्यारोपी मामा ने बताया कि जब आहिल की खोजबीन शुरू हुई तब वह भी अपने बहन-बहनोई के साथ खोज में लग गया ताकि उस पर कोई शक न कर सके। हत्यारे मामा के गुनाह स्वीकार करने के बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त रूमाल को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने हत्यारोपी का मेडीकल परीक्षण कराने के बाद उसका चालान कर अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। मासूम के हत्यारें की तलाश में जुटी पुलिस और एसओजी टीम को कप्तान डा. ओपी सिंह ने नकद पुरस्कार की घोषणा की है।

यहां बताते चले कि नगर के मौहल्ला बहादुरगंज निवासी सरबत मियां का पुत्र 8 वर्षीय आहिल गत 23 जून को घर से बाहर खेलते वक्त लापता हो गया था और दूसरे दिन उसकी लाश मक्का के खेत में मिली जिस पर पुलिस ने पिता की तहरीर पर अज्ञात हत्यारे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी।

बहन-बहनोई के साथ रहता था हत्यारा मामा

मासूम आहिल का हत्यारा कलयुगी मामा अपने बहनोई सरबत मियां के साथ मंडी में पल्लेदारी करता था और उन्ही के साथ घर पर रहता था। हत्यारे लल्ला उर्फ समीर ने जिस घर की थाली में खाया उस घर का चिराग ही उजाड़ दिया।

सीसीटीवी के जरिए हत्यारे तक पहुंची पुलिस टीमें

 मासूम आहिल के घर से गायब होने और फिर लाश मिलने के बाद से पुलिस के समक्ष अज्ञात हत्यारे तक पहुंचना एक टेड़ी खीर थी लेकिन मौहल्लें मंे लगे सीसीटीवी कैमरें में कैद हुए आहिल और हत्यारे को पुलिस ने दबोचने में देर नही लगाई।

आखिर कब पकड़े जाएंगे मुजाहिद और गौरव के हत्यारें?

गत वर्ष 13 मार्च को कोतवाली क्षेत्र के गांव मिहौना मार्ग पर एक व्यक्ति का गोली लगा शव पड़ा मिला जिसकी शिनाख्त जनपद शाहजहांपुर के थाना जलालाबाद के गांव गुनारा निवासी मुजाहिद के रूप में हुई। एक साल से अधिक बीत जाने के बाद भी उझानी पुलिस मुजाहिद के हत्यारों तक न पहुंच सकी है। दूसरी ओर कोतवाली क्षेत्र के गांव पिपरौल निवासी परचून दुकानदार गौरव साहू का गत वर्ष 6 दिसम्बर को कार समेत अपहरण कर लिया गया। गौरव की अपहरण के पांच दिन बाद सहसवान क्षेत्र में गोली लगी हुई लाश मिली थी और इसके बाद उसकी कार बरेली जनपद के फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र में मिली। पुलिस आज तक उसके हत्यारों को न पकड़ सकी है। पुलिस आज तक यह भी पता न लगा सकी हैं कि गौरव के अपहरण फिर हत्या के पीछे आखिर किसका हाथ था। पुलिस ने इस कार्य प्रणाली पर नागरिक सवाल खड़ा कर रहे हैं।

Up Namaste

Leave a Reply

error: Content is protected !!