सहसवान

सहसवान में युवती को अगवा कर किया दुष्कर्म, धार्मिक स्थल पर बेहोश मिली युवती, भाई ने नामजद तहरीर

सहसवान(बदायूं)। नगर में सोती युवती को नामजद युवक जबरन उठा ले जाने और धार्मिक स्थल पर ले जा कर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। युवती सुबह धार्मिक स्थल पर इमाम को बेहोश मिली तब उन्होंने परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन युवती को अपने साथ ले आए। पीड़िता के भाई ने युवक के खिलाफ तहरीर दी है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि एक जनवरी की रात वह अपने खेत पर फसल में पानी लगाने गया था। उसका घर खुला हुआ है। उसकी पत्नी और बहन घर में सो रही थी। रात में करीब 11 बजे गांव का ही एक युवक घर में घुस आया और उसकी बहन को उठाकर नजदीक स्थित एक धर्मस्थल में ले गया। आरोपित ने युवती के साथ जबरन दुष्कर्म किया। दो जनवरी की सुबह करीब पांच बजे इमाम मदरसे में पहुंचे तो युवती वहां बेहोशी की हालत में पड़ी हुई थी। इमाम को देखकर आरोपित वहां से फरार हो गया। इमाम की सूचना पर युवती की भाभी वहां पहुंची और उसे घर ले आई। होश में आने पर युवती ने अपने स्वजन को घटना के बारे में जानकारी दी।

युवती के भाई ने आरोपित के पिता से इस बारे में बात की तो उन्होंने एक दो दिन का समय मांगा। युवती के भाई का कहना है कि अब वह शादी से इंकार कर रहा है। बुधवार को पीड़िता के भाई ने युवक के खिलाफ नामजद तहरीर पुलिस को दी है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह का कहना था कि तहरीर प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

error: Content is protected !!