जनपद बदायूं

मासूम के ऊपर गिरा खौलता पानी, इलाज के दौरान हुई मौत

बदायूं। घर में खेल रही एक पांच वर्षीय मासूम के ऊपर खौलता हुआ पानी गिर गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। परिजन उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

थाना हजरतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मौसमपुर आनंदपुर के मजरा सकतपुर निवासी रमनपाल के घर रविवार को किसी महिला ने चाय बनाने के लिए भगौना में पानी भरकर चूल्हे पर रख दिया और अपने अन्य काम काज निपटाने में जुट गई। इसी दौरान रमनपाल की पांच वर्षीय पुत्री सोनी खेलते-खेलते चूल्हे के पास पहुंच गई और उसने अपने हाथ से भगौना खींच लिया। जिससे खौलता हुआ पानी उस पर आ गिरा।

खौलते पानी से भरा भगौना ऊपर गिरते ही मासूम का शरीर बुरी तरह झुलस गया। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। मासूम का करीब 70 फीसदी शरीर झुलस गया था। जिससे संक्रमण लगातार बढ़ रहा था। इसके चलते उसकी हालत गंभीर होती जा रही थी। मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। परिजनों ने मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!