बदायूं। इस्लामनगर थाना क्षेत्र में गांव जाफरपुर में सियार ने हमलाकर दो दर्जन ग्रामीणों सहित कई पालतु पशुओ को गंभीर रुप से घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जाता है कि गांव जाफरपुर में मंगलवार तडक़े लगभग पांच बजे अचानक एक सियार गांव में घुस आया और गांव में रहने वाले राजू पुत्र अनेकपाल, अनेक श्री पत्नी धर्मेंद्र, गीता,सपना शिवानी, कुंवरपाल, रीना समेत दो दर्जन लोगों पर हमलाकर घायल कर दिया। सियार के हमले में कई पालतु पशु भी घायल हुए हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, सियार के सामने जो भी आता वह उस पर हमला कर देता।
सियार के हमलावर होने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीणों ने सियार को घेर लिया और लाठी-डंडो से उसे पीटना शुरु कर दिया। जिससे सियार की मौत हो गई। ग्रामीणों ने घटना की सूचना थाना पुलिस व एंबूलेंस को दी। सूचना पर पहुंची एंबूलेंस घायलों को लेकर अस्पताल पहुंची। जहां घायलों को भर्ती कर उनका उपचार किया जा रहा है।